जनवाणी संवाददाता |
जानसठ: वाजिदपुर कवाली और ग्राम भलेड़ी में राजवाहे मे अचानक पानी आने की वजह से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम जानसठ कार्यालय का घेराव किया और एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह को ज्ञापन भी सौंपकर उचित मुआवजे की मांग की। नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वाजिदपुर के प्रधान अनिल पवार ने जानकारी देते हुए बताया एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से राजवाहे का पानी टूटकर खेतों में आ गया, जिसकी वजह से किसानों की फसल बर्बाद हुई है। किसानों ने आरोप लगाया कि जौली गंगनहर से सादपुर की ओर जाने वाले राजवाहे पर एनएचएआई के अधिकारी कार्य कर रहे हैं जिसकी वजह से राजवाहे का कुछ हिस्सा उनके द्वारा काटा गया था।
21 दिसंबर की रात्रि में अचानक से पानी आ गया और किसानों की सैकड़ों बीघा फसल को बर्बाद कर गया। प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वाले किसानों में भाकियू नेता धर्मवीर राठी, भाकियू तहसील अध्यक्ष बिट्टू ठाकुर, पंडित ओम प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।