Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsकॉमेडी भरे अंदाज से शरमन जोशी ने जीता फैंस का दिल...

कॉमेडी भरे अंदाज से शरमन जोशी ने जीता फैंस का दिल…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म ‘3 इडियट्स’ में राजू के रोल से काफी प्रशंसा की गयी थी।

06 27

अभिनेता ने अपने अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना शरमन के लिए आसान नहीं रहा है एक्टर ने काफी संघर्ष किया है। शरमन ने बतौर सोलो एक्टर तो कोई बड़ी फिल्म नहीं की लेकिन साइड रोल की भी काफी प्रशंसा की जा चुकी है। तो आइये जानते है शरमन जोशी के स्पेशल डे पर कुछ खास बातें…

फ़िल्मी करियर की शुरुआत1999 में की

अभिनेता शरमन जोशी का जन्म नागपुर के गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ। एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का क्रेज था। शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट थे।

07 25

वहीं, शरमन की बहन मानसी जोशी की शादी रोहित रॉय से हुई है, जो खुद एक बॉलीवुड एक्टर हैं। इस तरह शरमन का बचपन से ही मनोरंजन की दुनिया से लगाव रहा है। शरमन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 की फिल्म ‘गॉडमदर’ से की थी।

विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी से की शादी

शरमन जोशी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो महज 21 साल की उम्र में ही एक्टर ने मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी रचा ली। दरअसल, शरमन और प्रेरणा एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे और एक्टर उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। फिर क्या था, प्यार को मुकाम मिला और साल 2000 में ब्याह रचाकर इस जोड़े ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।

04 26

‘फरारी की सवारी’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में किया काम

शरमन जोशी को फिल्म ‘गॉडमदर’ के बाद ‘फरारी की सवारी’, ‘रंग दे बसंती’, ‘स्टाइल’ और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में देखा गया। हालांकि, करियर की शुरुआत में खराब कॉमिक टाइमिंग को लेकर एक्टर को काफी ताने भी सुनने पड़े थे, लेकिन इस बीच निर्देशक शफी ईनामदार ने शरमन का साथ नहीं छोड़ा और उन्हें बेहतरीन काम करने के लिए खूब प्रेरित किया।

08 26

इसका नतीजा भी देखने को मिला, शरमन ने हार नहीं मानी और तकरीबन 50 शो किए, जिसके बाद उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग में बड़ा बदलाव और सुधार आया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments