Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में चले धारदार हथियार

  • दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,चार की हालत गंभीर

जनवाणी संवाददाता|

बेहट:  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते चार लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला झंडा में दो समुदाय के लोगों में उस समय कहासुनी हो गई जब एक पक्ष दूसरे पक्ष के खेत में से ट्रैक्टर लेकर जाने की कोशिश करने लगा। दूसरे पक्ष ने उसे रोकने की कोशिश की तो इसी बात पर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गयी।

बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से लाठी-डंडे ओर तेज धार हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। मारपीट में एक पक्ष के फुरकान, नूर मोहम्मद, मुरसलीन, मुंतजीर, रिहान, इमरान, इरफान, तथा दूसरे पक्ष के विक्की राम, राम सिंह, सूरज, ज्ञान सिंह, शुभम सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल सिंह, आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करा कर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

प्रारंभिक उपचार के उपरांत घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। राम सिंह कहा कि जब वह गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कराने के लिए शाम के समय अपने खेत पर ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन लेकर जा रहा था।

तो बिना किसी वजह के फुरकान ने उनके साथ कहासुनी की। इसके बाद जब वह अपने बेटों के साथ गेंहू निकलवा रहा था तो दूसरे पक्ष के दस से बारह लोगों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। तो वहीं फुरकान का कहना है कि वह अपने खेत में मजदूरों के साथ भूसा इकट्ठा करा रहा था।

उसके दूसरे खेत में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से रामसिंह ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन लेकर जा रहा था। उसने विरोध किया तो राम सिंह पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।

इस संबंध में जब बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने जानकरी दी कि अभी तक किसी भी तरफ से तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img