Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsशेखर सुमन बने एमसी स्टैन, रैप सॉन्ग गाकर खोली घरवालों की पोल

शेखर सुमन बने एमसी स्टैन, रैप सॉन्ग गाकर खोली घरवालों की पोल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। बिग बॉस वीकएंड के वार में सलमान खान से डांट सुनने के बाद शो का ताजा एपिसोड काफी मजेदार रहा। इस एपिसोड में घरवालों के बीच नोंक-झोंक तो नजर आई, लेकिन असली महफिल शेखर सुमन ने लूट ली। दरअसल, 63वें दिन शेखर सुमन एमसी स्टैन बनकर घरवालों से मुखातिब हुए।

रविवार के दिन शेखर पूरी तरह से एमसी स्टैन के लुक में दिख रहे थे। इस दौरान उन्होंने घरवालों के सामने रैप सॉन्ग भी गाया। हालांकि उनका यह रैप काफी अलग था क्योंकि इस गाने में उन्होंने अपने अंदाज में सबको खूब रोस्ट भी किया। शेखर के इस रैप सॉन्ग को सभी ने काफी एंजॉय किया। उन्होंने बारी-बारी से सबकी गलतियों पर गाने के अंदाज में चुटकी ली।

टीना, शालीन और निमृत की अंग्रेजी पर शेखर ने अपने गाने के जरिए खूब मजाक उड़ाया। यह सुनकर घरवालों ने भी खूब ठहाके लगाए। उनके गाने से घरवाले इतने ज्यादा इंप्रेस हुए कि आखिर में खड़े होकर सबने ताली बजाई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments