Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

शिवसेना के जिला प्रभारी पर एक करोड़ की मानहानि का दावा

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक लड़ाई का असर मुजफ्फरनगर में भी दिखाई दे रहा है। दो हिन्दूवादी विचारधारा के संगठन एक दूसरे के खिलाफ मोर्चाबंदी पर आ गये हैं।

बीते दिन जहां शिवसेना नेताओं ने खुलकर अखिल भारत हिन्दू महासभा को फर्जी संगठन बताकर चेतावनी दी, तो वहीं आज हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करते हुए प्रदर्शन किया।

मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें हिन्दू महासभा ने कहा कि शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कौशिक को फर्जी और स्वयं भू अध्यक्ष बताकर अपमानित करने का काम किया है।

महासभा ने डीएम से बिट्टू सिखेडा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शिवसेना पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। महासभा के नेताओं ने कहा कि हमने बिट्टू सिखेडा के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। शिवसेना जिलाध्यक्ष अपने आरोपों को सिद्ध करें, अन्यथा सार्वजनिक स्तर पर माफी मांगे।

प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र मित्तल और जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी ने कहा कि हम इस अपमान को सहन नहीं करेंगे। माफी नहीं मांगी तो जेल जाना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि बिट्टू सिखेडा अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ज्ञापन देने वालों में विनोद शर्मा, अनिल कुमार, शुभम कश्यप, सविता देवी, अनिता देवी, संगीता, शशांक त्यागी, अभिनव गर्ग, अखिल जैन, शिवम अग्रवाल, रजत गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img