Home Entertainment News Bollywood News शिवांगी जोशी ने अपने इस फ्लॉप शो पर तोड़ी चुप्पी !

शिवांगी जोशी ने अपने इस फ्लॉप शो पर तोड़ी चुप्पी !

0
  • शिवांगी जोशी ने अपने शो के फेलियर को लेकर दिया बड़ा बयान।

डिजिटल फीचर डेस्क |

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने जब अपने नए शो बालिका वधु 2 में एंट्री की तो शुरुआत में दर्शको को ये शो काफी पसंद आया। लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह शो फ्लॉप हो गया। यहाँ तक की मजबूरी में आकर मेकर्स को ये शो ऑफ एयर करना पड़ा।

05 2 

एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस फ्लॉप शो को लेकर शिवांगी जोशी ने चुप्पी तोड़े हुए बताया, “मुझे बालिका वधू 2 में काम करने का कोई भी अफसोस नहीं है। एक आर्टिस्ट होने के नाते मैंने बहुत मेहनत की। मेकर्स को लग रहा था कि जल्द ही शो टीआरपी बटोरने लगेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जरूरी नहीं है कि आपका हर शो हिट हो। हर एक टीवी शो का एक अलग सफर होता है”।

आगे बताते हुए उन्होंने कहा, मेकर्स ने बालिका वधू 2 पर बहुत मेहनत की थी। मुझे शो के मेकर्स और टीम पर गर्व है। मुझे बालिका वधू 2 में काम करके मजा आया। बालिका वधू एक बड़ा नाम है। मुझे खुशी है कि मैंने बालिका वधू 2 के फैंस का मनोरंजन किया।

बता दें की फिलहाल शिवांगी जोशी अपने आने वाले शो को लेकर काफी एक्सइटेड कलर्स हैं। जो की कलर्स टीवी पर रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाडी 12’ है|

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version