- थानाध्यक्ष अनुज तोमर ने अपने फेसबुक पर दी जानकारी, सचेत रहने का कहा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: शेरकोट थानाध्यक्ष अनुज तोमर का फेसबुक मैसेंजर हैक कर पैसे मांगे जा रहे है। उन्होने अपनी फेसबुक आईडी पर हैक होने की जानकारी दी, साथ ही किसी को भी पैसे नही देने को कहा। आए दिन पुलिस प्रशासनिक व आम जतना का मैसेंजर हैक कर पैसे मांगने का सिलसिला जारी है।
बिजनौर के थाना शेरकोट में अनुज तोमर थानाध्यक्ष है। शनिवार की रात उन्होने फेसबुक के माध्यम से अपने फेसबुक दोस्तों को जानकारी दी, कि एक क्लोन फेसबुक आईडी बनाई गई है, साथ ही उनका फेसबुक मैसेंजर भी हैक कर लिया गया है। उनके फेसबुक मैसेंजर से दोस्तों व जान पहचान वालों को मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमे कहा गया है कि उनको पैसों की जरुर है। हैकर्स 15 से 20 हजार रुपए मांग रहे है।
थानाध्यक्ष अनुज तोमर ने बताया कि उनको एक परिचित का फोन आया कि भाई साहब सब ठीकठाक तो है। उन्होने कहा सब ठीक है। परिचित ने बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर से पैसे मांगने का मैसेज आया था, जब उन्हे पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। उन्होने सभी फेसबुक दोस्तों को मैसेज डालकर सचेत रहने को कहा है, साथ ही आईटी सैल को मामले की सूचना दी है।