जनवाणी संवाददाता |
रामराज : थाना रामराज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ फोटो शेयर करने वाले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया गया।
थाना रामराज क्षेत्र के 01 व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ वायरल हुआ था। वायरल वीडियों का संज्ञान थाना रामराज पुलिस द्वारा लिया गया तथा मुखबिर की सूचना पर हासमपुर रोड निर्माणधीन मेरठ पोडी हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शोएब पुत्र एहसान निवासी ग्राम हाशिमपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का बरामद किया है।