श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म नागिन ट्रायोलॉजी पर काले बादल छा चुके हैं। इस समय बॉलीवुड में जिस तरह भय का माहौल है और बड़ी बड़ी फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती जा रहीं हैं, उसके चलते मेकर्स फिलहाल इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना नहीं चाहते और उन्होंने इसे होल्ड पर डाल दिया है।
पुरानी मान्यताओं पर बेस्ड, प्यार, रोमांस और बदला समेत आज के लगभग सारे फ्लेवर वाली इस फिल्म में श्रद्धा लीड रोल प्ले करने वाली थीं। फिल्म के लिए श्रद्धा के लुक पर काफी डिटेल में काम किया गया था। इसलिए श्रद्धा फिल्म को लेकर काफी अधिक उत्साहित थीं। शेखर कपूर एक वेब सीरीज ‘सती’ ला रहे हैं।
इसकी कास्टिंग पर काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धा कपूर को इसके लिए कास्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में जहां अक्षय कुमार के अपोजिट मानुषी छिल्लर का नाम फाइनल हो चुका है, वहीं टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर के होने की बात सामने आ रही है।
श्रद्धा के खाते में एक और जहां ‘चालबाज इन लंदन’ है तो दूसरी तरफ निर्माता मुराद खेतानी, अनिल कपूर की सुपरहिट ‘तेजाब’ का जो रीमेक बनाने जा रहे हैं, उसमें भी कार्तिक आर्यन के अपोजिट श्रद्धा कपूर को कास्ट किए जाने की खबरें आ रही हैं।