नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को श्रद्धा कपूर अपना वां जन्मदिन मना रही है। वह अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करते है। अभिनेत्री ने अपने 14 साल के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। ‘आशिकी 2’ से लेकर ‘स्त्री’ तक उन्होंने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई और उनमें खुद को ढाला। ऐसे में अभिनेत्री के बर्थडे के अवसर पर चलिए जानते है उनकी फिल्मों के बारें में…
आशिकी 2
श्रद्धा ने साल 2010 में ‘तीन पत्ती’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही। अभिनेत्री को 2013 में रिलीज हुई फिल्म रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी 2’ ने फिल्मी दुनिया से लेकर आम लोगों के बीच तक मशहूर कर दिया। यह फिल्म सुपरहिट रही। 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 78.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
एबीसीडी 2
साल 2015 में श्रद्धा ने म्यूजिकल डांस फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में एक डांसर की भूमिका निभाई। अब तक रोमांटिक फिल्में करती आ रही अभिनेत्री के लिए यह नया प्रयोग था। उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 106.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
हसीना पारकर
2017 में अभिनेत्री ने बायोपिक फिल्म का रुख किया। उन्होंने ‘हसीना पारकर’ में एक महिला गैंगस्टर की भूमिका अदा की। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह पिट गई। अभिनेत्री का यह दांव सफल नहीं हुआ। 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 8.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फिल्म श्रद्धा से पहले सोनाक्षी सिन्हा को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।
स्त्री
बायोपिक के बाद श्रद्धा कपूर ने हॉरर कॉमेडी में अपनी किस्मत आजमाई। मैडॉक फिल्म्स की ‘स्त्री’ में भूतनी के किरदार में नजर आईं। 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ सुपरहिट साबित हुई। 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 129.83 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म का दूसरा भाग ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई। यह फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
साहो
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास के साथ अभिनेत्री साल 2019 में ‘साहो’ में एक्शन करते हुए नजर आईं। यह पहली बार था जब श्रद्धा को एक्शन करते हुए देखा गया। उनकी यह फिल्म भी हिट रही। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 310.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फ्लॉप साबित हुई।
श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ
‘स्त्री 2’ की सफलता ने श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस बना दिया है। अभिनेत्री के नेट वर्थ में भी इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ 130 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें ‘ऑडी क्यू7’, ‘मर्सिडीज बेंज जीएलई’ और 1.50 करोड़ रुपये की ‘बीएमडब्ल्यू 7’ सीरीज शामिल है।