Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

…तो सिद्धारमैया बनेंगे मुख्यमंत्री!, डीके शिवकुमार ने कही दो टूक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका अभिनंदन और स्वागत है। कर्नाटक विधानसभा में चुनाव परिणाम 13 मई को आ गए और कांग्रेस पार्टी को जनता ने स्पष्ट बहुमत भी दे दिया है। मगर, अभी तक आलाकमान मुख्यमंत्री किसे बनाएं यह तय नहीं कर पाई है।

हालांकि कांग्रेस पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने मन बना लिया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ही होंगे, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को दो क्रीम डिपार्टमेंट के साथ डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा। फिलहाल इस फार्मूेले पर डीके मानने को तैयार नहीं हैं। हालांकि डीके ने आलाकमान को दो टूक कह दिया है कि वह सीएम पद से नीचे पर नहीं मानेंगे।

अब कांग्रेस पार्टी एक नए फार्मूेले पर बैठक कर रही है कि दो सीएम यानि 3 साल सिद्धारमैया और दो साल डीके राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे। परन्तु यहां एक बड़ा सवाल है कि इस फार्मूेले पर पहले कौन बनेगा मुख्यमंत्री और किसके सिर सजेगा ताज। आइए जानते हैं पूरी कहानी….

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी में अब अंदरूनी घमासान मच गया है। कारण, मुख्यमंत्री का पद। सीएम पद को दो दावेदार सबसे आगे हैं। पहले नंबर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया हैं और दूसरे नंबर पर प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार।

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में किसी नेता को सीएम पद का चेहरा नहीं घोषित किया था। उधर, खबर मिली है राज्य के मुस्लिम उलेमा संगठन ने बैठक कर डिप्टी सीएम का पद और गृहमंत्री समेत पांच मंत्री पद की डिमांड कांग्रेस पार्टी को भेजकर अपने इरादे बता दिए हैं।

वैसे यह बात सोलहआने सच है कि डीके शिवकुमार सीएम बनने पर अड़ गए हैं। अब सिद्धारमैया-डीके के साथ राहुल गांधी बैठक कर रहे हैं। सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला आलाकमान ले चुका है। इस मीटिंग में इस पर आखिरी मुहर लगनी बाकी है। फिलहाल डीके ने हाईकमान के सामने एक बड़ा दावा करके सनसनी मचा दी है कि लोकसभा की 20 से 22 सीटें वे जितवा सकते हैं।

सुबह खड़गे और राहुल गांधी के साथ डीके-सिद्धा की मीटिंग हुई थी, लेकिन एकराय नहीं बन सकी थी। फिलहाल बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गई हैं। इससे पहले डीके ने कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी लीडरशिप में काम करने को तैयार हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img