- साइफन पुलिस चौकी ने इंजन चोर पकड़ा, कई नाम उजागर
- एक वर्ष पूर्व असीलपुर के तराई जंगल से हुए थे चार इंजन चोरी
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: साइफन चौकी पुलिस ने एक वर्ष पूर्व हुई इंजन चोरियों के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। जिसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताते हुए सामान खरीददार का नाम भी उजागर कर दिया है।
गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष पूर्व असीलपुर के तराई क्षेत्र के जंगल से आरिफ पुत्र शफी, गुलफाम पुत्र मुनवा और जावेद पुत्र जानमुहम्मद के चार इंजन व कुछ अन्य सामान चोरी हुआ था। तभी से खोजबीन में लगे पीड़ितों को सोमवार दोपहर गांव के ही जानेआलम पुत्र यामीन पर पौधे लगाने का बर्मा मिल गया।
पीड़ित आरिफ ने उससे बर्मे के बारे में पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जिस पर आरिफ ने पुलिस को सूचना दी। साइफन चौकी इंचार्ज विरेंद्र सिंह ने जानेआलम को उसके घर से पकड़ लिया।
सूत्रों का कहना है कि जानेआलम ने इंजन चोरी की बात कबूलते हुए घटना में शामिल अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। इतना ही नही चोरी किए इंजनों के खरीददार का नाम भी उजागर किया है। लेकिन, आरोप है कि मुकामी पुलिस सेटिंग कर पूरे मामले की लीपापोती में जुट गई है।