जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के जारी रोस्टर के अनुसार, जिलाधिकारी दो जुलाई को तहसील शामली, 16 जुलाई को कैराना, 6 अगस्त को ऊन, 20 अगस्त को शामली, तीन सितंबर को कैराना, 17 सितंबर को ऊन , एक अक्टूबर को शामली, 15 अक्टूबर को कैराना, 5 नवंबर ऊन व 19 नवंबर शामली, तीन दिसंबर कैराना और 17 दिसंबर को ऊन तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनेंगे।
इसी तरह अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दो जुलाई को कैराना, 16 जुलाई को ऊन, 6 अगस्त को शामली, 20 अगस्त को कैराना, तीन सितंबर को ऊन, 17 सितंबर को शामली, एक अक्टूबर को कैराना, 15 अक्टूबर को ऊन, 5 नवंबर शामली, 19 नवंबर को कैराना, तीन दिसंबर को ऊन तथा 17 दिसंबर को शामली तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो जुलाई को ऊन, 16 जुलाई को शामली, 6 अगस्त को कैराना, 20 अगस्त को ऊन, 3 सितंबर को शामली, 17 सितंबर को कैराना, एक अक्टूबर को ऊन, 15 अक्टूबर को शामली, 5 नवंबर को कैराना व 19 नवंबर को ऊन तथा 3 दिसंबर को कैराना व 17 दिसंबर को शामली में जनसमस्याएं सुनेंगे।