Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutराली चौहान के छह लोगों की हुई थी मौत

राली चौहान के छह लोगों की हुई थी मौत

- Advertisement -
  • हाइटेंशन लाइन में पावर कारपोरेशन की घोर लापरवाही से हुआ था दर्दनाक हादसा
  • राली चौहान में मानक से नीचे पाये गए हाइटेंशन लाइन के तार
  • शिवरात्रि के दिन डीजे के टकराने से मारे गए थे बेकसूर लोग
  • कमिश्नर को भेजी गई जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • पावर एमडी चैत्रा वी ने दी थी विभाग को क्लीन चिट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के छह लोगों की हाइटेंशन लाइन से डीजे के टकराने के कारण करंट लगने से मौत हो गई थी। इसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। कमिश्नर ने ग्रामीणों के बवाल करने और विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

01 1

इस पर कमिश्नर ने डीएम दीपक मीणा को जांच करने के आदेश दिये थे। डीएम के द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर करते हुए रिपोर्ट में कहा है कि गांव में हाइटेंशन लाइन मानक से नीचे लटक रही है जिस कारण हादसा हुआ है। डीएम ने जांच रिपोर्ट कमिश्नर को भेज दी है।

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर डीएम ने घटना की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में एक जांच गठित की थी। इसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक यातायात, एके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण, मेरठ, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड, शामिल थे। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट में शिवरात्रि पर छह कांवड़ियों की मौत के मामले में पावर कारपोरेशन की लापरवाही बताई गई।

मानकों के हिसाब से हाइटेंशन की लाइन करीब एक फीट नीचे मिली है। जांच रिपोर्ट में सड़क के किनारे रखी र्इंटों का भी जिक्र किया है। र्इंटों के ढेर से बचने के चक्कर डाक कांवड़ का फ्रेम हाइटेंशन लाइन से टकरा गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। रिपोर्ट में रैसना फीडर पर तैनात जेई और एसएसओ पर कॉल रिसीव न करने के आरोप गलत पाये गए। दोनों के मोबाइल की सीडीआर में जो नंबर मिले हैं, उनके भी जांच टीम ने बयान लिए है।

03 1

पहली कॉल होते ही बिजली काट दी गई थी। टीम ने रिपोर्ट में बताया है कि सड़क के किनारे र्इंटें रखी थीं। उन्हें बचाने के चक्कर में डाक कांवड़ के फ्रेम में हाइटेंशन लाइन का करंट उतर गया। इससे हादसा हो गया। डीएम ने कमिश्नर को रिपोर्ट सौंप दी है। अब कमिश्नर शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

इन लोगों की हुई थी मौत

हिमांशु पुत्र सुरेश, प्रशांत पुत्र सुरेश, महेंद्र पुत्र कमल सैनी, लखमी पुत्र भागीरथ, मनीष पुत्र सुशील और लक्ष्य पुत्र सुनील हैं।

ये हुए थे घायल

रोहताश पुत्र कहार सैनी, प्रदीप पुत्र बिजेन्द्र सैनी, सहंसर सैनी पुत्र खेमचंद, मोहित पुत्र जयवीर सैनी, प्रिंस पुत्र सुखपाल सैनी और सचिन पुत्र जयपाल सैनी, विशाल पुत्र सुरेश चंद्र सैनी, अजय पुत्र सुरेश चंद्र सैनी, अभिषेक पुत्र विनोद सैनी, योगेश पुत्र शम्मी सैनी आदि।

सरकारी सहायता

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और विद्युत विभाग ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। वहीं, घायलों को 25 हजार रुपये दिये गए।

दावे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राली चौहान गांव में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments