जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हवा की खराब सेहत में सांस लेने को मजबूर दिल्ली-एनसीआर वासियों को रविवार से हल्की राहत मिल सकती है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली तेज हवाओं के कारण हवा में मौजूद प्रदूषकों को फैलने में मदद मिलेगी।
इससे वायु गुणवत्ता के स्तर में हल्का सुधार होगा। अगले दो दिनों तक अच्छी धूप खिलने व तेज हवाओं के साथ देने के कारण मौसम साफ व खुशनुमा बना रहेगा। हालांकि आज सवेरे दिल्ली का एक्यूआई 347 दर्ज किया गया है जो ‘बहुत बुरी’ श्रेणी में है।
सफर के मुताबिक, बीते सप्ताह से पराली जलने के मामलों में कमी आई है। एक दिन पहले पड़ोसी राज्यों में 752 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई।
इससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 की प्रदूषण के हिस्से में न के बराबर हिस्सेदारी रही। इससे एक दिन पहले केवल तीन फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की गई थी।
सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में मौजूद प्रदूषक फैलेंगे। साथ ही दिल्ली समेत दक्षिण-पूर्वी भाग से प्रदूषण को कम होने में मदद मिलेगी।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के मुताबिक, शनिवार को हवा की रफ्तार चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई है। वहीं, मिक्सिंग हाइट 800 मीटर रही।
हवा की रफ्तार व मिक्सिंग हाइट के अनुपात से वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 वर्ग मीटर प्जरति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया है। अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार बढ़कर आठ से 12 किमी प्रतिघंटा व मिक्सिंग हाइट छह हजार वर्ग मीटर तक पहुंचेगी।
इससे प्रदूषण को कम होने में मदद मिलेगी। सफर का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक हवा की रफ्तार बढ़कर 16 किमी प्रतिघंटा तक रिकॉर्ड हो सकती है। वेंटिलेशन इंडेक्स छह हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड व हवा की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा से कम होने पर प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, बीते एक दिन के मुकाबले गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत मिली है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 374 रहा। बीते एक दिन पहले यह 380 रहा था।
इसके अलावा फरीदाबाद का 347 व नोएडा का 356 एक्यूआई रहा। गुरुग्राम का एक दिन पहले 324 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया था, जबकि शनिवार को यह 345 रिकॉर्ड हुआ।
20 नवंबर 19 नवंबर
- दिल्ली- 374 380
- फरीदाबाद 347 352
- गाजियाबाद 344 377
- ग्रेटर नोएडा 322 382
- गुरुग्राम 345 324
- नोएडा 356 376
दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट
- रोहिणी
- जहांगीरपुरी
- बवाना
- मुंडका
- अलीपुर
देश के सबसे प्रदूषित शहर
- दिल्ली-374
- दरभंगा-366
- भिवाड़ी-355