जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ग्रामीण क्षेत्र में गोवंशों के लिये खतरा बनते जा रहे कुख्यात तस्कर इकरामुद्दीन उर्फ नेता को इंचौली और एसओजी ने इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी मार्ग में हुई मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश के खिलाफ गोकशी आदि के 40 मुकदमे दर्ज हैं और वह जनपद के टॉपटेन बदमाशों की सूची में शामिल है।
थाना इंचौली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि जनपद में गोकशी की घटनाओ में सक्रिय टॉपटेन अपराधी इकरामुद्दीन उर्फ नेता पुत्र जबरदीन निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर गांव सैनी से औरंगाबाद जाने वाले कच्चे रास्ते से आना वाला है एवं कही गोकशी के लिए साथियों के पास जा रहा है।
एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर एवं प्रभारी निरीक्षक इंचौली ब्रजेश चौहान ने शाम साढ़े पांच बजे घेराबंदी की तो बाइक पर सवार इकरामुद्दीन उर्फ नेता ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अपराधी इकरामुद्दीन उर्फ नेता पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
इसके पास से एक तमंचा 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए तथा एक बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई। गो तस्कर के खिलाफ 40 मुकदमे गोकशी एवं अन्य अपराधों के दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।