- बोर्ड के कुछ सदस्य अवैध व मनमाने कार्य कराना चाहते हैं
जनवाणी संवाददाता |
शामली: नगर पालिका परिषद के तीन सभासदों ने बोर्ड के कुछ सदस्यों द्वारा इस्तीफा दिए जाने को अधिशासी अधिकारी पर दबाव बनाने की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कुछ दस्य अवैध व मनमाने कार्य कराने के लिए दबाव बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं।
बुधवार को नगर पालिका परिषद शामली में वार्ड पांच से सभासद राजीव गोयल, वार्ड 23 से निशी रानी और वार्ड 16 से अनिल कुमार उपाध्याय के हस्ताक्षरयुक्त जिलाधिकारी के नाम एक पत्र सभासदों ने एडीएम संतोष कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें सभासदों ने बताया कि पालिका में तैनात ईओ से बोर्ड के कुछ सदस्य अवैध व मनमाने कार्य कराना चाहते हैं। जिससे पालिका में निरंतर भ्रष्टाचार को जन्म दिया जा रहा है। जिसके अनेक प्रमाण दिए जा चुके हैं। दबाव बनाने के लिए कुछ सदस्यों ने अनावश्यक रूप से सामूहिक इस्तीफा दिया है।
ऐसे माहौल में जबकि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अपने हितों के लिए हड़ताल का वातावरण व्याप्त है। बोड्र द्वारा जन समस्याओं के प्रति हड़ताल के निस्तारण का कोई प्रयास नहीं करते हुए केवल अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए इस्तीफा दे दिया ताकि ईओ पर दबाव बनाकर मनमर्जी के कार्य संपादित किए जा सकें।