जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग रिलीज हो गया है। गाने में दीपिका और शाहरुख का सेंसुअश अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है। लेकिन ‘पठान’ का पहला गाना रिलीज होते ही विवादों में फंस गया है, दरअसल ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग पर चोरी का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ के इस गाने ने सिंगर जैन के सुपरहिट सॉन्ग मकीबा गाने की धुन चुराई है। केवल इतना ही नहीं ट्विटर पर लोग ‘बेशर्म रंग’ और ‘मकीबा’ दोनों गानों के वीडियो क्लिप्स को सबूत के तौर पर शेयर कर रहे हैं।
Yep it bloody is.
Jain's song Makeba was plagiarised to create #BesharamRang for #Pathaan pic.twitter.com/glZPYHiwMO
— Karna (@FranciumKarna) December 12, 2022
एक यूजर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “जैसे ही मैंने बेशर्म रंग गाना सुना, मुझे लगा कि यह धुन मैंने पहले कहीं सुनी हुई है। बेशर्म रंग की यह धुन जैन के मकीबा गाने से चोरी की गई है।” वहीं एक दूसरे यूजर ने आरोप लगाया कि पठान गाना फ्रेंच सिंगर जैन के गाने ‘मकीबा’ से चुराया गया है।
#BesharamRang background is a complete copy of the Makeba song by Jain!
I do agree the tweaks made make it a bit more Bollywoody and catchy.
The similarity of the vibe of the entire song to Ghungroo from War is just non-ignorable.— Duke🦹🏾♂️🕺🏾🧘🏾♂️ (@imurugun) December 12, 2022
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ के लिरिक्स जहां कुमार ने लिखे हैं, तो इस गाने को शिल्पा राव, कैरालिसा मोंटेइरो और विशाल, शेखर ने अपनी आवाज दी है। गाने के स्पेनिश लिरिक्स विशाल ददलानी ने लिखे हैं तो वहीं इस गाने को म्यूजिक भी विशाल और शेखर ने ही दिया है। यह गाना 12 दिसंबर को वाईआरएफ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जो यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। गाने को अब तक 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं फिल्म पठान की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की यह फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए शाहरुख पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।