Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकर

पिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक एक्ट्रेसेस हिंदी फिल्मों में नजर आने लगी हैं। यहां के दर्शक न केवल उन्हें पहचान रहे हैं बल्कि हिंदी बेल्ट में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है। ऐसी एक्ट्रेसों का सिलसिलेवार ब्योरा पेश है।

रश्मिका मंदाना

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रश्मिका मंदाना तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। अपने छोटे से करियर में रश्मिका मंदाना ने इतनी ब्लॉकबस्टर दी हैं जितनी कई एक्टर मिलकर भी नहीं कर पाते। अपनी पेन इंडिया फिल्मों के जरिए उन्होंने काफी कम समय में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है। रनबीर कपूर की ‘एनिमल’, अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा’ और ‘पुष्प 2’, विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ और सलमान के साथ ‘सिकंदर’ जिस किसी फिल्म के साथ रश्मिका का नाम जुड़ता है, उस फिल्म की किस्मत ही बदल जाती है। हालांकि सलमान के साथ वाली उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ उतनी नहीं चली। लेकिन उस फिल्म के न चलने की अपनी कुछ अलग ही वजहें थीं।

नयनतारा

साउथ की फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं। नयनतारा ने 2023 में रिलीज शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई। नयनतारा न केवल खूबसूरती के मामले में बल्कि पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी बहुत आगे हैं। उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली है।

सामंथा रूथ प्रभु

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इस लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर है। सामंथा ने ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी फिल्में और वेब सीरीज भी की हैं। वह आखिरी बार वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आई थीं। ये वेब सीरीज अमेरिकन सीरीज ‘सिटाडेल’ का हिंदी वर्जन थी। इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में अपने हिस्से के सारे स्टंट खुद उन्होंने ही किए थे।

साई पल्लवी

एक्ट्रेस साई पल्लवी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इन्होंने साउथ की कई हिट फिल्में की हैं. फिलहाल वे नीतेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में माता सीता का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में एक्टर रनबीर कपूर उनके अपोजिट भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे।

तमन्ना भाटिया

साउथ में मिल्क ब्यूटी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। तमन्ना ने ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी परियों जैसी खूबसूरती और एक्टिंग टेलेंट का जलवा दिखाया है।

प्रियंका मोहन

एक्ट्रेस प्रियंका मोहन इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है। प्रियंका ने कुछ समय पहले ही साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है और उन्हें उनके पहले ही कदम पर जोरदार कामयाबी मिली।

तृष्णा कृष्णन

तृष्णा कृष्णन तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। इन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इस लिस्ट में इनकी पोजीशन सातवें नंबर पर है।

कीर्ति सुरेश

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी साउथ की सबसे ज्यादा कामयाब एक्ट्रेस में से एक हैं। उनका नाम अब तक तमिल के अलावा साउथ की अन्य भाषाओं की अनेक कामयाब फिल्मों के साथ जुड़ चुका है।

ज्योतिका

एक्ट्रेस ज्योतिका साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में इन्होंने ‘शैतान’ और ‘श्रीकांत’ जैसी फिल्में की हैं जो हिट रहीं। ज्योतिका साउथ के साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

श्रुति हासन

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी एक्ट्रेस श्रुति हासन को इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। श्रुति ना सिर्फ साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं बल्कि कई हिंदी फिल्में भी कर चुकी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img