Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीसाउथ की हाईपेड एक्ट्रेसेज

साउथ की हाईपेड एक्ट्रेसेज

- Advertisement -

CINEWANI


‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015), ‘बाहुबली: द क्न्क्लूजन’ (2017), ‘पुष्पा: द रादज’ (2021) और ‘कांतारा’ (2022) जैसी फिल्मों की रिकार्डतोड़ कमाई के बाद साउथ सिनेमा और उसमें काम करने वाले सितारों की पॉपुलैरिटी, लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में खूब देखी और पसंद की जा रही हैं। बॉक्स आॅफिस पर वह बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही हैं।

इस नये ट्रेंड के बाद साउथ सितारों को मिलने वाली फीस में भी जबर्दस्त उछाल आया है। फीस पाने के मामले में, अब वो मुंबइया सितारों की बराबरी में आ पंहुचे हैं। कहीं कहीं तो साउथ के सितारों को बॉलीवुड के सितारों से ज्यादा फीस दिए जाने की बात सामने आई है। साउथ स्टार अपनी लग्जरी लाइफ और शानोशौकत के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स से बहुत आगे हैं। बॉलीवुड में चोटी की एक्ट्रेस फीस के मामले में आज मेल एक्टर्स के मुकाबले काफी पीछे हैं, लेकिन साउथ की एक्ट्रेस को वहां के मेल एक्टर्स की तुलना में कहीं ज्यादा फीस मिलती है।

वहां की लगभग सभी एक्ट्रेस फीस के मामले में, मेल एक्टर्स को जबर्दस्त टक्कर दे रही हैं। साउथ की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने न केवल अपनी शानदार सुंदरता से लाखों दिलों पर कब्जा किया, बल्कि अपने एक्टिंग टेलेंट से अपने किरदारों को पर्दे पर जीवंत करने की उनकी क्षमता बेजोड़ नजर आती है। ऐसे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर साउथ के चोटी की एक्ट्रेसेस को एक फिल्म में काम करने के एवज में कितनी फीस मिल रही है।

अनुष्का शेट्टी

‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली: द क्न्क्लूजन’ (2017) में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी, अब तक साउथ की पचास से भी अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आज अनुष्का साउथ की सबसे खूबसूरत और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 5 से 6 करोड़ रुपये मिलते हैं।

सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु, पिछले साल वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में राजी का किरदार निभाकर अचानक चर्चाओं में आ गई थीं। सामंथा का नाम सबसे ज्यादा प्राइज लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है। वह एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 5 से 6 करोड़ करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। साउथ के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ काम कर चुकीं सामंथा रुथ प्रभु अब बॉलीवुड की भी चहेती बनती जा रही हैं।

रकुलप्रीत सिंह

साउथ फिल्मों में जबर्दस्त सफलता हासिल कर चुकीं, रकुलप्रीत सिंह बॉलीवुड की भी उतनी ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। साउथ की एक फिल्म के लिए उन्हें तकरीबन 1.5 से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

नयनतारा

साउथ की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक नयनतारा भी वहां की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उन्हें एक फिल्म में काम करने के एवज में तकरीबन 2 से 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

काजल अग्रवाल

साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी जगह बना चुकीं काजल अग्रवाल फिल्मों में कम करने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। उनकी एक फिल्म की फीस 3 से 4 करोड़ रुपये बताई जाती है।

श्रुति हासन

कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति भले ही बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति को वहां की एक फिल्म में काम करने के तकरीबन 2 से 2.5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

तमन्ना भाटिया

संगमरमर की तरह शफाख बदन वाली खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने साउथ में एक से बढकर एक काफी हिट फिल्में दी हैं। वह सुपर-हॉट हाईपेड एक्ट्रेसों में तीसरे स्थान पर है। उन्हैं मिल्क ब्यूटी के नाम से भी जाना जाता है।

पूजा हेगड़े

खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े साउथ की तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। हाल ही में वह ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के अपोजिट नजर आई थीं। वह इस समय सबसे अधिक भुगतान पाने वाली दक्षिण अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें एक फिल्म में काम करने के लिए 3 से 5 करोड़ मिलते हैं।

रश्मिका मंदाना

नेशनल क्रश के तौर पर मशहूर हो चुकी साउथ की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसों में से एक रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा: द रादज’ (2021) की कामयाबी के बाद एक प्रोजेक्ट के लिए 3 से 5 करोड़ चार्ज करने लगी हैं। आजकल रश्मिका का सितारा बुलंदियों पर है। इसके पहले उन्हैं 1.5 से 2 करोड़ मिल रहे थे।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 4

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments