जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष अंशु मलिक एवं छात्र नेता हैविन खान की के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसमें छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर एक शिक्षा का मंदिर है। लेकिन, शिक्षा के मंदिर के बृहस्पति भवन में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी जाती है। जिसमें की समाज को दो हिस्सों में बांटे जाने की बात होती है। सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष अंशु मलिक ने कहा कि ऐसे लोगों को कार्यक्रम करने की अनुमति न दी जाए।
साथ ही जो लोग ऐसे कार्यक्रम करते हैं और इस तरह की बात करते हैं उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा इस प्रकरण को लेकर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में शाहनवाज़ शौक़ीन, ताज मंसूरी, आज़ाद राजपूत, सलमान प्रधान, आमिर ज़ैदी, अरूण भदौडा, अब्दुल्ला त्यागी, आरिफ़ खान, आफ़रीन चौहान, प्रभात शुक्ला आदि मौजूद रहे।