Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

विश्व गौरैया दिवस पर पेड़ों पर किया गौरैया संरक्षण और संवर्धन

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना: रविवार को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में गौरैया के संरक्षण और संवर्धन की जानकारी दी गई।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक |

प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने प्रांगण में खड़े पेड़ों पर गौरैया के लिए घौंसले लगाए और गर्मी को देखते हुए इनके साथ-साथ अन्य दूसरे पक्षियों के लिए दाने पानी का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को बताया की हमारे परिवेश और पर्यावरण में जो भी जीव जन्तु उपस्थित हैं वो हम सब के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।

पृथ्वी पर जीवन बना रहे इसलिए सब की उपस्थिति अनिवार्य हैं, परंतु आजकल सभी लोगों ने अपने पक्के घर बना लिए हैं। इसलिए गौरैया को अपना घौंसला बनाने के लिए उचित जगह ही नही मिल पाती। जिस कारण कुछ विलुप्त हो गई और कुछ ने अपना स्थान परिवर्तन कर लिया। इसके अलावा मोबाइल फोन के टावर से निकलने वाली किरणें गौरैया सहित दूसरे पक्षियों के लिए एक बड़ा खतरा हैं।

इससे निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणें पक्षियों की प्रजनन क्षमता को कमजोर कर देती हैं। यहीं कारण है कि पिछले 10 सालों मे इनकी संख्या में 60 से 70 फीसदी तक कम हो गयी। अगर हम किसी भी जीव का संरक्षण चाहते हैं हमें उनके अनुकूल माहौल तैयार करना होगा। इसी को ध्यान मे रखते हुए विद्यालय प्रांगण में खड़े पेड़ों पर गौरैया के घौंसलों का प्रबंध किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img