जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज मेरठ छावनी परिषद तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा मेरठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर के बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नागरिकों तथा सीएबी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, छावनी परिषद के नामित सदस्य सतीश चंद्र शर्मा तथा ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। छावनी परिषद के सदस्य सतीश चंद शर्मा ने बुके देकर विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज का स्वागत किया।
मेरठ छावनी परिषद की टीम सेनेटरी हेड वी के त्यागी के नेतृत्व में मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर पहुंची, जहां मेरठ के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय नागरिक तथा बड़ी संख्या में सीएबी इंटर कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी लोगों ने छावनी परिषद की टीम के साथ मिलकर श्रमदान किया तथा मंदिर के आसपास सफाई की।
इस अवसर पर बोलते हुए विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ किया गया स्वच्छता अभियान आज भी निरंतर चल रहा है और शहरों, कस्बों तथा गांवों की शक्ल बदल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान आजादी के बाद के सबसे बड़े और सफल अभियानों में से एक है, जो धीरे-धीरे जन आंदोलन बनता जा रहा है। लोग अब स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि लगातार चलाए जा रहे स्वछता अभियानों के कारण स्वच्छता को लेकर जहां एक तरफ जनता में जागरूकता बढ़ी है, तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सक्रियता भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर नहीं आते और जो बचे हैं उनको भी खत्म कर वहां सौंदर्यकरण किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता महिला मोर्चा की महामंत्री डॉली गुप्ता, साधना मित्तल, कल्पना यादव, अमित सोलंकी, छावनी परिषद के सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार तथा योगेश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।