Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurस्वच्छता में नंबर वन आया तो सहारनपुर की विशेष पहचान होगी: नगरायुक्त

स्वच्छता में नंबर वन आया तो सहारनपुर की विशेष पहचान होगी: नगरायुक्त

- Advertisement -
  • शुक्रवार को चरण सिंह चौक से शुरू हुआ विशेष सफाई अभियान
  • मेयर व नगरायुक्त के साथ पार्षदों ने भी लगाई सड़क पर झाडू

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: महानगर को साफ स्वच्छ रखने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहे चरणसिंह चौक से विशेष सफाई अभियान चलाया। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों तथा शहर के अनेक गणमान्य लोगों के अलावा आईटीसी सुनहरा कल के वालंटियर्स ने भी अभियान में भागेदारी की। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ने आज के अभियान की शुरूआत करते हुए सहारनपुर को देश में नंबर वन लाने का अपना संकल्प दोहराया।

महानगर को साफ रखने के लिए चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान की श्रंखला में शुक्रवार को नगर निगम ने चरण सिंह चैक से विशेष सफाई अभियान की शुरूआत की गयी। मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पार्षद रेखा रोहिला, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि मौ. आसिफ अंसारी व सुरेन्द्र धवन, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने सड़क पर झाडू लगाकर अभियान की शुरूआत की।

अभियान के तहत जहां दर्जनों वाहनों द्वारा सैनेटाईजर का छिड़काव किया गया वहीं बड़ी तादाद में सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क पर सफाई व कूड़ा उठान का कार्य करने के अलावा एंटी लार्वा, मेलाथियान, चूना व ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया गया।

इस बीच नगर निगम के अनेक वाहनों से लोगों को कोरोना से बचाव व स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए लगातार प्रचार किया जाता रहा। क्षेत्र के सुशील नरैय्या, डॉ. राजेश, गजेंद्र सैनी, जितेन्द्र नागर, ओमदत्त शर्मा के अलावा आईटीसी सुनहरा कल के तबरेज, नरेश, हरजिंदर, सुनील, सुशील, अरुण, मिंटू, चंदन, प्रीति बर्मन, प्रतिभा, प्रीति ठकराल, ज्योति, आशा, रेशमा सहित बड़ी संख्या में वालंटियर्स ने भी भागेदारी की।

मेयर संजीव वालिया ने कहा कि निगम की लगातार कोशिश है कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। जहां नगर में सड़कों का चैड़ीकरण और निर्माण हो रहा है, वहीं सफाई व्यवस्था को भी लगातार बेहतर किया जा रहा है। शहर में आवागमन सुगम बनाने के लिए पांवधोई के तीन बडे़ पुलों का जल्दी ही चौड़ीकरण शुरू किया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि निगम की कोशिश है कि सहारनपुर स्वच्छता में नंबर वन आ सके, लेकिन जन सहयोग कि बिना ये संभव नहीं है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने लोगों से सफाई अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उन्हें स्वच्छता रैंकिंग में सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए कूड़ा कचरा सड़को पर या नालियों में न डालकर निगम के रेहड़ों या गाड़ियों में डालना होगा। उनके प्रयासों से सहारनपुर नंबर वन आया तो सहारनपुर की देश में विशेष पहचान होगी और वे बाहर के लोगों को गर्व से कह सकेंगे कि वे सहारनपुर के वासी हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नगर निगम के विकास और सफाई अभियान का हिस्सा बनें और नगर निगम आकर उनसे मुलाकात करें। उनके परामर्श को महत्व दिया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments