Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को कुचला, एक की हालत गंभीर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक तेज रफ़्तार कार का कहर देखने को मिला। गाड़ी चलाना सीख रहे शख्स ने अपनी बेलगाम गाड़ी की चपेट में 3 मासूम बच्चों को ले लिया। इस हादसे की चपेट में आए दो बच्चो को मामूली चोट आई जबकि एक कि हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

दिल्ली का गुलाबी बाग इलाका जहां सुबह करीब साढ़े 9 बजे उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक तेज रफ़्तार सफेद रंग की ब्रेज़ा गाड़ी सीधे फुटपाथ पर चढ़ गई और दीवार से टकराकर कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। गाड़ी की चपेट में एक 6 साल का मासूम बच्चा भी आ गया था जिसको हादसे के बाद पास में खड़े लोगों ने उठाया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल बच्चे का नाम अनुज है,जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि उसके साथ दो बच्चे और थे जो बाल बाल बचे। खौफनाक हादसे देख चुके अंशु हादसे की तस्वीरों को ठीक से बयां भी नहीं कर पा रहा है।

हादसे के वक़्त तीन बच्चे एक साथ मौजूद थे लेकिन गनीमत रही कि दो बच्चे गाड़ी की चपेट में पूरी तरह आने से बच गए। जबकि एक बच्चा खुद को बचा नहीं पाया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, घायल अवस्था में भेजा अस्पताल

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार देर...

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img