Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

आखिर, बिगड़ैल रईशजादों पर मेरठ पुलिस कब करेगी कार्रवाई

  • थाने चौकी के सामने से फायर कर फर्राटे से निकल जाते हैं बुलेट सवार

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: क्षेत्र में पटाखा बुलेट सवारों का आतंक बना हुआ है, मॉडिफाइ के नाम पर बुलेट में साइलेंसर की जगह पटाखा साइलेंसर लगाकर बुलेट सवार लोग लोगों ने सड़कों पर आतंक बरपा रखा है।

रसूखदार घरानों से ताल्लुक रखने वाले बिगड़ैल युवा टाइम बे टाइम बुलेट सड़कों पर दौड़ाकर बुलेट से फायर की आवाज निकालकर लोगों की दिन की चैन रात की नींद हराम कर रहे हैं।

कार्यवाही से बैखौफ पटाखा बुलेट सवार थाने और चौकियों के सामने पटाका बुलेट छोड़कर फरा फर्राटे भरते हुए निकल जाते हैं। लेकिन, पुलिस रसूखदार बिगड़ैल युवाओं पर हाथ डालने से बचती। जिससे पटाका बुलेट सवारों का क्षेत्र में जबरदस्त आतंक बढ़ता जा रहा है, कार्यवाही की मांग उठाई।

सरूरपुर क्षेत्र में पिछले काफी अर्से से है मॉडिफाइड की गई बुलेट सिर्फ फायर की आवाज निकाल रही है मॉडिफाइड कराने के बाद नॉरमल साईलेंसर की जगह पटाखा साइलेंसर लगवाने के बाद बुलेट सवार लोगों ने पटाखे छोड़कर क्षेत्र में आतंक बरपा रखा है।

कस्बा हर्रा के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि कस्बा हर्रा व खिवाई क्षेत्र के ज्यादातर युवाओं ने अपनी बुलेट मॉडिफाइड करा कर उसमें पटाखा साइलेंसर लगा रखे हैं, जो टाइम बेटाइम सड़कों पर निकलते हैं तथा राॅयल एनफिल्ड सवार पटाखे छोड़कर अपना रोब गालिब कर लोगों में दहशत कायम करने के उद्देश्य से पटाखे फोड़ते हैं।

इसे लेकर जहां लोगों की दिन की चैन और रात की नींद हराम है,वहीं दूसरी ओर इन बेखौफ पटाखा बुलेट धारियों का खौफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, पत्र में यह भी आरोप है कि थाने व पुलिस चौकी के सामने से पटाखा बुलेट धारी पटाखे छोड़ते हुए फर्राटे भर कर निकल जाते हैं लेकिन पुलिस कार्यवाही करने के बजाए इस ओर से मुंह फेर लेती है।

जिससे इनके हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इन पटाखा बुलेट सवारों ने क्षेत्र में अपना आतंक बरपा रखा है। रसूख दान घरानों से ताल्लुक रखने वाले यह बिगड़ैल युवा बिना काम के भी बुलेट की शान की सवारी दिखाकर लोगों पर रौब गालिब करने के लिए भी बुलेट से पटाखे छोड़ते फिरते रहते हैं।

इसे लेकर जहां बीमार और पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होती है, वहीं ध्वनि प्रदूषण भी बढा रखा है। इसे लेकर हाल-बेहाल और परेशान हैं। लेकिन रसूखदार और संभ्रांत घरानों से ताल्लुक रखने वाले पटाखा बुलेट सवार पर पुलिस कार्रवाई के नाम पर हाथ डालने से बचती है।

आरोप है कि स्थानीय पुलिस से कई बार इस बारे में शिकायत की जा चुकी है,लेकिन पुलिस इस और तवज्जो नहीं दे रही है। जिसे लेकर परेशान क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में इन बुलेट सवार पटाखा धारियों पर रोक लगाने की मांग की है।

हालांकि इस संबंध में एसपी देहात अविनाश पांडे से बात की गई तो उनका कहना था कि इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई है तथा शीघ्र ही इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही जरूर की जाएगी।

पटाखा बुलेट की वजह से बड़ा बवाल होने से बचा

पटाखा बुलेट की वजह से सोमवार की रात कस्बा हर्रा में एक बड़ा बवाल होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक यहां मेन रोड पर कस्बे का ही एक रईसजादा बुलेट पर सवार होकर पहुंचा और रोड पर अपने घर के पास बैठे कुछ लोगों के सामने रौब गालिब करने के उद्देश्य से बुलेट के पटाखे फोड़ने लगा। इसे लेकर लोगों ने ऐतराज जताया तो आरोप है कि आरोपी बुलेट से उतर आया और मारपीट पर उतारू होने के साथ धमकी देकर धमकी देने लगा। जिसे लेकर वहां मारपीट हो गयी। बड़ा बवाल होने से बच गया। ऐसा यह नया केस नहीं है,जो पहली बार हुआ हो अक्सर इसे लेकर कस्बे व आसपास में आए फिर बवाल होने से बचते रहते हैं।

बुलेट से ऐसे बजता है बुलेट से पटाखा

बुलेट बाइक को तेज गति से चलाने के बाद साइलेंसर में गैस एकत्रित हो जाती है। पटाखा मारने से पहले दांई तरफ लगे स्विच को ऑफ-ऑन करने से साइलेंसर में एकत्रित गैस पटाखे का रूप ले लेती है। इस कारण तेज गति में बार-बार स्विच को ऑन-ऑफ करने से पटाखे की आवाज पैदा होती है।

क्या कहता है मोटर व्हीकल एक्ट 1988

मोटर व्‍हीकल्‍स एक्‍ट 1988 के तहत फैक्‍ट्री मॉडल में कि‍या गया कोई भी बदलाव गैरकानूनी है। व्‍हीकल के वजह को 10 फीसदी तक बढ़ाने वाला कोई भी बदलाव मैन्‍युफैक्‍चरर और रीजनल ट्रांसपोर्ट आफि‍स के संज्ञान के साथ होना चाहि‍ए। अगर आप अपनी बाइक में इस तरह के मोडि‍फि‍केशन करते हैं,तो आपकी गाड़ी को जब्त कि‍या जा सकता है, साथ आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img