- पेटेंट का प्रकाशन पेटेंट जर्नल नंबर में हुआ प्रकाशित
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा एक पेटेंट प्रकाशित कराया गया है। जिसका टॉपिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होम सिक्योरिटी सिस्टम है पेटेंट का प्रकाशन 20 जनवरी 2023 को पेटेंट जर्नल नंबर 03/2023 में प्रकाशित हुआ। पेटेंट का प्रकाशन संस्था निदेशक प्रो. डा. अमित कुमार बंसल के दिशा निर्देश में, विभागाध्यक्ष अंकित राजन अग्रवाल के संचालन व असोसिएट प्रो. इंजी. निधि विश्नोई, डा. अभिषेक चौधरी, असि.प्रो. नेहा राजपूत, असि.प्रो. भूपेंद्र सिंह, असि.प्रो. राजन सहाय, असि.प्रो. नितीश नारायण के सहयोग से हुआ।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1