- मेरठ ही नहीं आसपास के कई जिलों के खिलाड़ी उठा सकेंगे फायदा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यदि सब कुछ ठीक रहा तो लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में शीघ्र ही स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खुलेगा। इसके लिए शासन स्तर पर जो औपचारिकताएं हैं वो भी शीघ्र पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस को बताया कि सूब के मुख्यमंत्री ने मेरठ मेडिकल कालेज में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री व प्रदेश के चिकित्सका मंत्री से मेरठ के मेडिकल कालेज में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खुलवाए जाने का आग्रह किया था, जिसकी अनुमति सीएम ने दे दी है।
सांसद ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है। वहीं दूसरी ओर स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खुल जाने के बाद खिलाड़ियों को यहां सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल जाएगी। केवल मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के खिलाड़ी भी इसका फायदा उठा सकेंगे। सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय खेल क्षितिज पर मेरठ का नाम तेजी से उभर रहा है। मेरठ के कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में देश के लिए मेडल जीतकर लाए हैं। ऐसे में यहां स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खुल जाने से खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। सरकारी स्तर से उनकी यह बड़ी मदद भी हो सकेगी।