- रेलवे रोड के ईदगाह के पास मिला लावारिस अवस्था में शव
- रेलवे रोड के ईदगाह इलाके से बरामद हुआ लहूलुहान शव
- प्रॉपर्टी डीलर कर करता था काम, नकदी और मोबाइल भी मिला गायब
- परिजनों ने ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, आठ नवंबर से था लापता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चार दिन से जिस जवान बेटे का विधवा मां बेसब्री से आने का इंतजार कर रही थी छोटी दीपावली के दिन उसकी हत्या की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। दीपावली की तैयारी कर रहे परिवार वाले आनन-फानन में मौका ए बारदात और फिर थाने पर पहुंचे। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर हत्या व लूट की तहरीर दी गई है।
ब्रह्मपुरी थाना के इंद्रा नगर निवासी विधवा मिथलेश वर्मा पत्नी स्व. ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि उनका बेटा 30 वर्षीय पुत्र बंटी जो अविववाहित था, प्रॉपर्टी डीलर कर काम करता था। दिन भर अपना काम करने के बाद शाम को वह अक्सर घूमने के लिए जाया करता था। आठ नवंबर को भी वह घर से कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर निकला, लेकिन रात भर नहीं आया। परिजन उसकी तलाश करते रहे।
उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वह भी स्वीच आॅफ जाता रहा। दिन निकलने पर जहां-जहां वह काम के सिलसिले में जाता है, वहां भी मालूमात की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। तमाम दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी की, लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जतायी। कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगाया जा सका। जब 24 घंटे बाद भी बंटी का कुछ अता पता नहीं चल सका तो थक हारकर था ब्रहमपुरी पुलिस को सूचना दी।
मां बिमलेश की तहरीर पर ब्रह्पुरी पुलिस ने 11 नवंबर को बंटी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। इस दौरान परिवार वाले जहां तहां उसकी तलाश में जुटे रहे। परिजनों ने जानकारी दी कि इस बीच थाना रेलवे रोड से उनके पास एक काल आयी जिसमें थाना पहुंचने की बात कही गयी। बिमलेकश का दूसरा पुत्र संजीव वर्मा थाना रेलवे रोड पहुंचा तो वहां पुलिस वालों ने उसको एक शव के फोटो दिखाए। फोटो देखकर संजीव वर्मा तुरंत पहचान गया कि उसके भाई बंटी की फोटो हैं।
उसने परिजनों को सूचना दी तो रोते बिखलते परिवार वाले थाना रेलवे रोड पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि बंटी के जिस्म पर गहरी चोट के निशान थे। उसके पास जितने भी नकदी व मोबाइल था वह भी गायब था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में मृतक की मां ने हत्या व लूट की तहरीर दी हैं।
लीपापोती में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में जब इंस्पेक्टर रेलवे रोड विजय बहादुर यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड पर एक होटल के समीप युवक का शव बरामद हुआ था। शव की सूचना सभी थाना क्षेत्रों को दी गयी थी। जितने भी गुमशुदगी के मामले दर्ज हैं उनके परिजनों को भी दी गयी। इंद्रा नगर निवासी संजीव वर्मा ने थाने में आकर फोटो से शव की शिनाख्त की।
शुरू में परिजन इस मामले में पोस्टमार्टम भी नहीं करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसके बाद भी अपनी ओर से ही शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों का आरोप है कि होटल में ही किसी ने बंटी से नकदी और मोबाइल छीन कर उसकी पिटाई कर हत्या कर शव को रोड पर फैंक दिया। रेलवे रोड पुसिल का यह भी कहना है कि बंटी शराब पीने का आदि था।
हत्या की तहरीर
उधर, युवक की बिमलेश वर्मा ने थाना रेलवे रोड पर हत्या की तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि बंटी के पास जो नकदी व मोबाइल था वह भी शव के पास नहीं मिला है। रेलवे रोड पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
रेलवे रोड पुलिस का कहना है कि बंटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।