Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeजीवन में पूरी तरह स्वस्थ और खुश रहने के लिए खेलकूद जरूरी

जीवन में पूरी तरह स्वस्थ और खुश रहने के लिए खेलकूद जरूरी

- Advertisement -
  • केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूडकी में 51 वीं देहरादून संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी में 51 वीं देहरादून संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज रंगारंग कार्यंक्रम के साथ उद्घाटन हुआ । इस प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के करीब 25 केंद्रीय विद्यालयों के जूडो, ताइकवांडो, कबड्डी तथा शूटिंग के 150 खिलाडी अपने 30 अनुरक्षक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग कर रहे है । इस प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल विकास गुलिया (नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति) थे । सर्वप्रथम प्राचार्य वी के त्यागी ने पुस्तक देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया |मुख्य पर्यवेक्षक केंद्रीय विद्यालय लैंस डाउन की प्राचार्या श्रीमती उर्मिला रही।

12 2

अपने औपचारिक स्वागत संबोधन में प्राचार्य वी के त्यागी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है, इसलिए केंद्रीय विद्यालय संगठन बच्चों को खेलने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करता है । विद्यार्थियों के खेल प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है| खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता हैं, और हार जाने पर धैर्य और साहस देता है कि फिर से प्रयास करो, तुम जीत सकते हो| आप खेल के माध्यम से देश को गौरवान्वित करते है और एक अलग पहचान देते है।

खेल शिक्षक हरिनंद ने सभी खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई तथा मुख्य अतिथि के साथ मेजबान प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने स्पोर्ट्स मीट ओपन करने की घोषणा की ।

13 2

मुख्य अतिथि कर्नल विकास गुलिया ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास में सहायक होता हैं| अगर जीवन भर खुश रहना है तो जीवन भर खेलते रहे। खेल विचारों की नकारात्मकता को दूर करता है, जीवन में उत्साह और उमंग भरता है। यह हमारे अन्दर अनुशासन की भावना पैदा करता है, साहस भरता है तथा समाज में आपसी प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देता है।

उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने अपने धन्यवाद् ज्ञापन में कहा कि आप अब किसी भी खेल को अपना करियर बना सकते हैं| अगर आप समर्पण के साथ इस खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तो आपका भविष्य सुनहरा हो सकता है । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम कुमारी तथा श्रीमती बीना कर्णाटक ने किया ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments