- खेल मंत्री अदहन इकरामोव ने लगाया निशाना और बॉलीबॉल कोर्ट में दिखाया हुनर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मध्य एशिया के देश उज़्बेकिस्तान के खेल मंत्री अदहन इकरामोव ने शुक्रवार को गॉडविन पब्लिक स्कूल में स्थित स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के वूशु और शूटिंग सेंटर को देखा और खुद दो सटीक निशाने लगाए और वॉलीबाल कोर्ट में कई जबरदस्त स्मैश भी लगाए। इक्रामोव ने इस मौके पर कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि इंडिया में स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों के अलावा निजी क्षेत्र के स्कूलों में इस तरह की सुविधाएं वाकई प्रेरित करने वाली है। उन्होंने कहा कि शूटिंग काफी महंगा खेल है और हाई लेवल तक ट्रेनिंग लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके बावजूद गॉडविन पब्लिक स्कूल इसमें पूरा योगदान दे रहा है।
इससे पहले खेल मंत्री इकरामोव और उज़्बेकिस्तान के भारत में राजदूत दिलशाद अहमोव ने गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा और जितेंद्र सिंह बाजवा से स्कूली शिक्षण व्यवस्था और सामाजिक पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से भी स्कूल से जुड़ी तमाम जानकारियां लीं।
खेल मंत्री ने शूटिंग रेंज में दो बार सटीक निशाने भी लगाए। वूशु के खिलाड़ियों ने रोमांचित कर देने वाले प्रदर्शन कर खेल मंत्री को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। खेल मंत्री के साथ आए राजदूत दिलशोद एहमोव ने भी साई सेंटर की खुलकर तारीफ की। स्कूल के छात्रों के अनुशासन की भी तारीफ की। इस मौके पर साई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिव शर्मा भी मौजूद रहे।