- डीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे जायजा लेने
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सलावा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी दिन-रात चल रही है। बड़े स्तर पर चल रही तैयारी के बीच मैदान को लगभग साफ कर दिया गया है, जबकि मंच बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को मंच बनाने के लिए सामान स्थल पर पहुंच गया। वहीं डीएम के. बालाजी समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
आगामी दो जनवरी को सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। पीएम व सीएम यहां मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आएंगे। जिसके लिए प्रशासन द्वारा दिन-रात तैयारी चल रही है। कार्यक्रम के लिए मैदान पूरी तरह साफ कर दिया गया है। इसके अलावा आसपास इलाकों में बनाई जाने वाली पार्किंग व्यवस्था के लिए खेत खाली कराए जा रहे हैं।
साथ ही हैलीपेड बनाने के लिए भी मैदान साफ किए जा रहे हैं। मैदान लगभग तैयार हो चुका है। अब मंच बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रविवार को मंच का सामान भी पहुंच गया। दिनभर दर्जनभर जेसीबी से काम जारी रहा। इसके अलावा 100 से अधिक कर्मचारी तैयारी में जुटे रहे। वहीं डीएम के. बालाजी व एसडीएम सूरज पटेल समेत तमाम अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।