जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट किया। अंकिता ने ट्वीट में लिखा, ‘ सच्चाई की जीत हुई है।’ इसके साथ ही अंकिता ने हैशटैग में इस बात का जिक्र किया कि सुशांत के न्याय के लिए पहला कदम सफल हुआ है।
Justice is the truth in action 🙏🏻
Truth wins …. #1ststeptossrjustice pic.twitter.com/2CKgoWCYIL— Ankita lokhande (@anky1912) August 19, 2020
कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इंसानियत की जीत हुई, सुशांत के लिए लड़ रहे हर एक वॉरियर को शुभकामनाएं।’ सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ करते हुए कंगना ने ताली बजाने के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING 👏👏👏#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए SC ने CBI जांच के आदेश दिए हैं। हमेशा सत्य की जीत हो।”
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail 🙏🏻 #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
अनुपम खेर ने भी ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जय हो.. जय हो.. जय हो..’ इसके साथ ही उन्होने कुछ इमोजीस का भी इस्तेमाल किया है।
जय हो.. जय हो.. जय हो.. 👍👏🙏 #CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 19, 2020
सोशल मीडिया पर सितारों के साथ ही साथ सुशांत के फैंस भी इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सुशांत के फैन पेज से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया जा रहा है।
Finally..
It's CBI investigation….#CBITakesOverThank you Supreme Court for keeping our faith in Justice in this country pic.twitter.com/jd75FawGxM
— Sushant Singh Rajput Team (@Team_SushantSR) August 19, 2020