जनवाणी संवाददाता |
कैराना: हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शोभायात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों ने साजिश के तहत माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए थे।
परंपरागत रूप से मनाएं जाने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दे रखें हैं। आगामी ईद उल फितर व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर मंगलवार को एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कैराना कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में दोनों समुदाय के धार्मिक गुरुओं के साथ ही गणमान्य लोग मौजूद रहें।
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम मनाते समय एक दूसरे की भावना का ख्याल रखें। किसी को भी गैर परंपरागत कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। ना ही किसी को ट्रैफिक बाधित करने और अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने की अनुमति हैं। लाउडस्पीकर की आवाज कार्यक्रम परिसर से बाहर न आएं।