Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsजनपद स्तरीय समिति ने शुरू किया सूखा सर्वेक्षण का कार्य

जनपद स्तरीय समिति ने शुरू किया सूखा सर्वेक्षण का कार्य

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: शासन के निर्देशन में सूखे का सर्वे करने के लिए गुरुवार को जनपद स्तरीय समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी बलरामपुर राम अभिलाष के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने तहसील तुलसीपुर और सदर अंतर्गत कई ग्रामों का निरीक्षण किया।

समिति द्वारा ग्राम सेखुनिया कला, सोनपुर, चरन गहिया, दुलहीन डीह सहित कई गावों में जाकर खरीफ की फसल धान, अरहर, तिल, गन्ना आदि की स्थिति का भौतिक सर्वे किया गया। इस दौरान समिति द्वारा किसानों से बात की गई तथा फसलों को किसानों के खेत में जाकर देखा गया।

35 4

बताते चलें कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एवं जनपद की तीनों तहसीलों में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में सर्वेक्षण समिति गठित की गई है जो 12 सितंबर तक शासन को रिपोर्ट प्रेषित करेगी।

सर्वे के दौरान जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुशवाहा, जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, एसडीओ डॉ सूबेदार यादव व अन्य मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments