Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

मेरठ में 11 कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने से हड़कंप – कंकरखेड़ा में 2 केस मिले टीम ने कैंटोंमेंट जोन बनाकर जांच शुरू की

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: मेरठ में काफी समय से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी थी। फिलहाल दो दिन पहले तक एक भी मरीज कोरोना पोजेटिव नहीं था। शनिवार को टेस्टिंग जांच में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी फेस दो में दो कोरोना पोजेटिव मरीज मिले हैं।इसके बाद टीकाराम सरकारी अस्पताल की टीम ने क्षेत्र में कैंटोंमेंट जोन बनाकर लोगों की जांच शुरू कर दी है। यह कार्य स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रंजना वर्मा के नेतृत्व में चला है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रंजना वर्मा ने कहा कि कंकरखेड़ा टीकाराम अस्पताल की टीम क्षेत्र में लगातार जांच कर रही है। अभी सरकार के निर्देशन पर ऑटो चालक, रिक्शा चालक और बस चालको की जांच की गई थी। लगातार जांच के लिए टीम द्वारा अभियान चल रहे हैं।

इसी अभियान के दौरान कंकरखेड़ा क्षेत्र में दो मरीज करोना पॉजिटिव मिले हैं। इस दौरान यहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजना वर्मा, डॉ गौरव वर्मा, शक्ति सिंह, लैब टेक्नीशियन धीरेंद्र राय, दीपक कुमार और अभिषेक आदि जांच कर रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img