Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsगुजरात में रामनवमी की शोभायात्रा पर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस

गुजरात में रामनवमी की शोभायात्रा पर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरुवार को गुजरात के वड़ोदरा में श्रीरामनवमी की शोभायात्रा पर पथरबाज़ी की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंके हैं। साथ ही कुछ गाड़ियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है।

इस घटना पर वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, “वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन, उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है।

उन्होंने कहा, ”स्थिति नियंत्रण में है। यह घटना तब हुई जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा और लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे। यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है। हमने भीड़ को तितर-बितर किया और इस दौरान जुलूस भी अपने मार्ग पर आगे बढ़ गया। शहर में इस तरह के सभी जुलूसों को पहले से ही पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी गई थी।”

घटना की जांच के आदेश दिए गए

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनामा भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने नियमित पुलिस, अपराध शाखा, एसओजी और राज्य रिजर्व पुलिस बल के सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया है। फिलहाल पथराव में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments