Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

फिटकरी में दो समुदायों के बीच पथराव, तनाव

  • पुलिस ने मौके पहुंचकर मामला कराया शांत

जनवाणी संवाददाता |

इंचौली: थानांतर्गत फिटकरी गांव में मामूली-सी बात पर गुरुवार की शाम दलित और मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर पथराव हुआ। काफी देर तक चले बवाल के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हो गया। इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।

फिटकरी गांव में शाम के वक्त दलित समाज के कुछ युवक शौच करके जंगल से आ रहे थे तभी वहां आ रहे मुसलिम समाज के कुछ युवकों से उनकी बहस शुरु हो गई। बात जब बढ़ी तो मारपीट होने लगी। देखते देखते बच्चों की लड़ाई में पथराव शुरु हो गया। बाद में इस पथराव में बड़े लोग भी शामिल हो गए।

32 7

काफी देर तक गांव में तनाव छा गया और माहौल खराब करने की कोशिश करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में इंचौली थाने की पुलिस मौके पर गई। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने जिम्मेदार ग्रामीणों से बात की लेकिन किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

युवक गोली मारने की धमकी

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत समर गार्डन का रहने वाला फरदीन ने बताया कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को कुछ अज्ञात युवकों ने चोरी का आरोप लगाते हुए युवक को उठाकर नूर नगर ले गए जहां युवक के साथ जमकर की मारपीट कर तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी।

शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को आता देख अज्ञात युवक गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर अज्ञात युवकों के खिलाफ की शिकायत की।

नशे में धुत युवकों ने बाइक सवार को मारी गोली

मवाना: क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पत्थर लगाने वाले मिस्त्री को बाइक से छोड़ने के लिए उसके घर जा रहा था। रास्ते में जा रहे तीन बाइक सवारों ने बाइक में साइड मार दी। बाइक में साइड लगने को लेकर हुए विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी और फरार हो गए।

वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव कुड़ी कमालपुर निवासी प्रवीण पुत्र जयपाल ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को मवाना क्षेत्र के कॉलोनी में पत्थर लगाने का कार्य कर वापस गांव कुड़ी कमालपुर लौट रहा था। इस दौरान नगर के जगन सिनेमा हॉल के पास नशे में धुत युवकों की बाइक से उसकी बाइक में साइड लग गई।

घटना के बाद वह सीधा गांव की ओर चला गया, लेकिन नशे में धुत युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और गांव के रास्ते पर ही पहुंच कर उसे रोक लिया और उसके पैर में गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार युवक फरार हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बाइक में एक-दूसरे द्वारा साइड लगने का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक में साइड लगने को लेकर विवाद हुआ था। जिस कारण गोली मारी गई। वहीं, हमलावरों की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...

Alert: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हैक हो सकता है आपका WhatsApp

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img