Monday, July 14, 2025
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टरों की अजब-गजब शर्तें

CINEWANI


सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक का फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा चलता है। ये एक्ट्रेस जब भी कोई फिल्म साइन करने जाते हैं तो उससे पहले अजीबो-गरीब डिमांड रख देते हैं। बिना इस शर्त के पूरी हुए ये फिल्म करने को राजी नहीं होते हैं।

ग्लैमर से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सतरंगी सितारें जब फिल्म साइन करते हैं तो अजीब-अजीब डिमांड और शर्त रखते हैं। उनकी ये मांग सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अक्सर फैंस अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस की लाइफ के हर पहलू को जानने के लिए बेताब रहते हैं। तो आज हम आपके कुछ चहेते स्टार्स की उन अजीबो-गरीब शर्तों के बारें में बताएंगे, जो अक्सर फिल्म साइन करने से पहले वो फिल्म मेकर्स के सामने रखते हैं। इसके बाद ही किसी फिल्म को करने के लिए हामी भरते हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम है।

शाहरुख खान

इस लिस्ट में पहला नाम किंग खान का है। इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे शाहरुख खान आज इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख जब भी कोई फिल्म साइन करते हैं तो उससे पहले उनकी शर्त होती है कि वे इस फिल्म में हॉर्स राइडिंग यानी घुड़सवारी किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे।

सलमान खान

सलमान खान भी डिमांड रखने में पीछे नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान जब भी किसी फिल्म को साइन करते हैं तो इससे पहले ही किसिंग सीन करने से साफ इनकार कर देते हैं। उनकी किसिंग पॉलिसी काफी चर्चा में भी रहती है।

अक्षय कुमार

इस लिस्ट में अगला नाम ‘मिस्टर खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का है, जिनकी हर फिल्म में एक्शन देखने को मिल ही जाता है। अक्षय जब भी कोई फिल्म साइन करते हैं तो सबसे पहले शर्त रखते हैं कि संडे यानी रविवार के दिन वो काम नहीं करेंगे और छुट्टी पर रहेंगे। इस दिन वो अपनी फैमिली के साथ रहना पसंद करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा

फिल्म साइन करने से पहले शर्त रखने में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम है। किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा जब कोई फिल्म करने जाती हैं तो कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही न्यूडिटी सीन्स देने से मना कर देती हैं। उनका साफ कहना होता है कि उनकी फिल्म में इस तरह का एक भी सीन उन्हें नहीं चाहिए।

करीना कपूर खान

अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करने वाले सेलेब्स में करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है। करीना मेकर्स के सामने बहुत ही अजीब डिमांड रखती हैं। खबरों की मानें तो फिल्में साइन करने से पहले बेबो मेकर्स के सामने शर्त रखती हैं कि उनकी फिल्म में ए ग्रेड एक्टर ही होना चाहिए, अगर बी ग्रेड एक्टर हुआ तो वो उसके साथ काम नहीं करेंगी।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही फिल्में साइन करने को लेकर भी उनका कोई जवाब नहीं है। दरअसल, कंगना किसी भी फिल्म के लिए कभी खुद प्रोड्यूसर से बात नहीं करती हैं, बल्कि प्रियंका को फिल्मों में लेने के लिए मेकर्स को उनके पर्सनल असिस्टेंट से बात करनी पड़ती है, उसके बाद ही कंगना से बात हो पाती है।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img