Home Uttar Pradesh News Muzaffarnagar भाकियू को मजबूत बनाने को हुई पंचायत

भाकियू को मजबूत बनाने को हुई पंचायत

0

जनवाणी संवाददाता  |

ककरौली: भारतीय किसान यूनियन के संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत की गई, जिसमें किसानों के साथ हो रहे शोषण से लड़ने की बात कही गई। वही तोमर गुट को छोड़ किसान यूनियन में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने किसान यूनियन के सच्चे सिपाही के बनकर काम करने की बात कही।

भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टनहेड़ा में की गई, जिसमें बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन एक ऐसा संगठन है, जिसमें सभी जाति-बिरादरी के किसान जुड़े हुए हैं।

हमारी लड़ाई किसी भी पार्टी से नहीं है, जो पार्टी किसान विरोधी होगी, किसान यूनियन उसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है अगर वह दोबारा से सत्ता में आई तो वह किसानों का इलाज करेगी, जिसे सभी को सोच समझकर वोट देना चाहिए।

वही बोलते हुए मंडल अध्यक्ष अनुज पहलवान ने कहा है कि सरकार द्वारा किसानों को बिजली बिल आधे करने के नाम पर चुनावी लॉलीपॉप दिया गया है, लेकिन सरकार अगर दोबारा से आई तो सरकार किसानों से दुगने पैसे वसूल करेगी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत एक ऐसा संगठन है, जो किसानों के लिए 24 घंटे खड़ा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपाल सिंह व संचालन धर्मेंद्र प्रधान ने किया। इस मौके पर सरदार अमीर सिंह, खुर्रम, अजीज ग्राम प्रधान, कपिल शोम, खालिद गुर्जर, हवा सिंह, महमूद, कप्तान, सत्येंद्र चौहान, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, योगेंद्र पहलवान, नरेंद्र, सेंसर पाल, ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही पंचायत में पूर्व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र व खुर्रम अजीज, साजिद, आलम, अमीर आलम, खुर्शीद, आलम, हसन ,शराफत, यासीन शौकीन, शान मोहम्मद, मुमताज, डॉक्टर खुशनूद, नफीस, इंतजार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत में शामिल हुए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version