Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

हापुड़ में हड़ताल जारी, मेरठ में कामकाज शुरू

  • बार काउंसिल और हाईकोर्ट बेंच स्थापना पश्चिमी उत्तर प्रदेश केन्द्रीय संघर्ष समिति के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं हापुड़ के वकील

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मीटिंग कर आवश्यक काम निपटाने का निर्णय लिया है। राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा पारित प्रस्ताव 14 सितंबर के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की हापुड़ प्रकरण के सम्बन्ध में समस्त मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन देते हुये दोषी पुलिस अधिकारियों का स्थानान्तरण आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस, घायल अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा मुआवजा एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में लागू करने के लिये एक समिति का गठन कर दिया गया है।

इसलिये राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्णयानुसार 15 सितंबर से अधिवक्तागण द्वारा सुचारु रूप से न्यायिक कार्य किया जायेगा। पश्चिमी उप्र की समस्त बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालयों को नो-एडवर्स का प्रस्ताव प्रेषित कर अधिवक्तागण मात्र आवश्यक कार्य ही करेंगे एवं 16 सितंबर को पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापनार्थ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। 18 सिंतंबर से समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण यथावत सुचारु रूप से न्यायिक कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के के वकीलों को न्याय दिलाने एवं उनकी मांग को पूर्ण कराने के लिये सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण बधाई के पात्र हैं, जिन्होने शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन को सफल बनाया।

इस दौरान पूर्व महामंत्री संजय शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, राजीव शर्मा, अमरदीप चौधरी, प्रियंक देव शर्मा, निशांत धामा, रजत सिंह, विपुल अग्रवाल, अभय मलिक, अक्षय सिवाच, मयंक तोमर, रेखा त्यागी, जितेन्द्र सिंह बना, राजेन्द्र सिंह जानी, संजय शर्मा, प्रबोध कुमार शर्मा, ओमपाल सिंह गुर्जर, विनेशपाल गेझा, आनंद कश्यप, यशपाल सिंह गुजराल, अब्दुल जब्बार खान, रामकुमार शर्मा, अमित दीक्षित, सतेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार चिंदौड़ी, अमित सरोहा, राजेश वर्मा, प्रदीप सोम, जावेद, रजतपालीवाल, अनुज तोमर, ओमप्रकाश दबथुवा, खुशनुमा परवीन, अवनीश कुमार सिवाच, आनंद सिंह छबड़िया, कर्णवीर सिंह मलिक, रजत सिंह, अमरदीप चौधरी, प्रियंकदेव शर्मा, सरताज आलम गाजी, अभिषेक चौधरी शक्तिराज जिंदल, आदेश प्रधान, ब्रजपाल दबथुवा, अवधेश बिहारी सक्सेना, अजय गोयल भावेश बेनीवाल, आरती रानी, पिंकी, दीपक चहल सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

जारी रहेगा हापुड़ बार का आंदोलन

हापुड़ बार एसोसिएशन का कहना है कि बार काउंसिल आॅफ उप्र एवं हाईकोर्ट बेंच स्थापना पश्चिमी उप्र केन्द्रीय संघर्ष समिति के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए अपना आंदोलन सुचारु रूप से चला रहे हैं।

सरकार ने मांगे मानी, हुई कार्रवाई

प्रदेश सरकार ने वकीलों से हुए समझौते के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र का तबादला बरेली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर किया गया है। साथ ही हापुड़ में राजकुमार को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

हापुड़ में बतौर पुलिस उपाधीक्षक पर तैनात अशोक कुमार सिसौदिया का तबादला सहारनपुर जिले में पुलिस उपाधीक्षक पद पर किया गया है। साथ ही जितेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक पद पर हापुड़ भेजा गया है। इसके अलावा लाठीचार्ज में आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img