Monday, December 23, 2024
- Advertisement -

Gujrat News: गुजरात के कच्छ में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 3.7 की रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज़ झटके महसूस हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहाँ भूकंप 3.7 की तीव्रता के साथ आया है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि जिले में एक महीने के अंतराल यह दूसरी भूकंपीय झटका है. इससे पहले सात दिसंबर को जिले में 3.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

चलिए जानते हैं क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

यहां पढ़ें केंद्र और तीव्रता का मतलब?

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

ऐसे मापी जाती है भूकंप की तिव्रता

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

दुष्ट संग न देई विधाता

मंजु भारद्वाज संत स्वामी तुलसीदास की यह पंक्ति कि ‘दुष्ट...

क्यों नहीं करें अमृत पान

चंद्र प्रभा सूद समुद्र मंथन का आयोजन देवताओं और असुरों...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here