Tuesday, October 22, 2024
- Advertisement -

छात्र-छात्राओं ने मॉडल के ज़रिये वैज्ञानिक सोच का किया प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: शेफ़ील्ड स्कूल रूड़की मे दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन हुआ । प्रदर्शनी में छात्रों ने स्वास्थ,पर्यावरण के लिए जीवन शैली , कृषि , संचार , परिवहन, कंप्यूटर व् आर्ट एवं क्राफ्ट के मॉडलों से अभिभावकों को भविष्य मे अपनी सोच से अपने हुनर द्धारा आगे बढ़ने के लिए आकर्षित किया। इस अवसर पर छात्र छात्रों ने वैज्ञानिक सोच का खुलकर प्रदर्शन किया जिसकी अभिभावकों ने प्रशंशा की।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य रुची रावत ने बताया की इस विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन बक्च्चो की वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए है। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्चो का मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डी० के० शर्मा ने कहा की इन बाल वैज्ञानिको ने अपने मॉडलो से यह दिखाने का प्रयास किया है कि आने वाला कल उनका है और ये अपने नए वैज्ञानिक सोच क साथ आगे बढ़कर देश को नयी उचाईयों तक ले जायगे।

प्रदर्शनी का शुभांरभ स्कूल के चैयरमेन डॉ० राहुल विश्नोई ,प्रधानाचार्य रुची रावत व डायरेक्टर डी० के० शर्मा ने समस्त शिक्षक व् शिक्षिकाओं के साथ दीप पराजवलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन डॉ० राहुल विश्नोई ने सभी बाल वैज्ञानिकों व प्रदर्शनी विषयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शेफ़ील्ड स्कूल मे समय समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते है जिनके कारण बच्चों का सर्वागीण विकास होता है एवं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलता है।

प्रदर्शनी मे दो सौ से अधिक मॉडल प्रस्तुत किये गए जिसमे कक्षा 3 से 12 वीं तक के पांच सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी मे चंद्रयान प्रोब, ग्रैविटी बैटरी, आदित्य एल वन, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी डैम, लैंड ऑफ़ गॉड उत्तराखंड, लिपिन आर्ट, कम्पूयरटोपोलॉजी, टिग्नोमेट्री, ट्रम्स आदि मॉडलों ने अभिभावकों की वाह वाही लूटी। इस अवसर पर लष्मी राठौर, आँचल राणा, जोबन प्रीत, देवांशु, प्रियंका मेहंदीरत्ता, अंजलि, श्वेता, आकांशा, बबिता, संगीता, साज़िया, ममता राजपूत, बुशरा रहमान, शिवानी, संगीता आदि उपस्तिथ थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शराब, शबाब और जुआ, होटल हारमनी पर पुलिस का छापा

शहर के अमीर घरों के बिगड़ैलों का लगा...

दिल्ली ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा

कर्नल सीके नॉयडू ट्रॉफी : यूपी ने सात...

‘गुलमर्ग’ भी टूटने लगा, बंद हो गए शहर के 20 सिनेमाघर

125 साल पुराना है शहर के सिंगल स्क्रीन...

गेल गैस कंपनी के कर्मचारी बन ठगों ने खाते से उड़ाए 8.37 लाख

लिंक भेजकर कराई थी एप्लीकेशन डाउनलोड फोन हैक...

25 साल में पहले बार नहीं सजेगा सेंट्रल मार्केट का बाजार

व्यापारियों की आपसी फूट से बूझी सेंट्रल मार्केट...
spot_imgspot_img