Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

कार्यशाला में बैंक कार्यप्रणाली से रूबरू हुए छात्र-छात्राएं

  • इंडियन बैंक के अधिकारियों ने दी जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शुक्रवार को नगर के करनाल रोड स्थित बीएसएम स्कूल में यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर भानु प्रताप सिंह व एसडब्ल्यूओ अंकुर शर्मा ने कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को बैंक कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों को बताया कि वे बैंक से संबंधित कार्यप्रणाली को सरलता पूर्वक समझ सकते हैं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का खाता खोलने की जानकारी देते हुए बताया कि अकाउंट खुलवाने के लिए बच्चों को अपने आधार कार्ड और अपने माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

जिससे आसानी से उनका खाता बैंक में खोला जा सकता है। उन्होंने बैंक से संबंधित अनेक कार्य नीतियों की चर्चा द्वारा बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि खाता खुलवाते समय आपको चेक बुक व एटीएम कार्ड दिया जाता है, जिससे आप अपने स्कूल की फीस भी आनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा 25000 तक की शॉपिंग आफ कार्ड स्वाइप करके आसानी से कर सकते हैं। आज के समय में जब ई बैंकिंग पर जोर दिया जा रहा है, तब बच्चों को इस सुविाध से लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को खाते खोलने से संबंधित फार्म भी वितरित किए।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह व मैनेजर छाया सिंह ने भानु प्रताप व अंकुर शर्मा का आभार व्यक्त कियाद्ध। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने बैंकिंग संबंधी जानकारियां वाणिज्य वर्ग के बच्चों के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन थारूस उपमन्यु ने किया। वाणिज्य वर्ग के विभागायक्ष शिवम छाबड़ा ने कार्यशाला के लिए आभार जताया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img