Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

‘ताउते’ तूफान का असर, जलमग्न हुईं खेत व सड़कें

  • नगर के बाईपास मार्ग पर जलभराव के चलते मुश्किल रहा वाहनों का गुजरना

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: ‘ताउते’ तूफान का असर क्षेत्र में व्यापक रूप से देखने को मिला है 24 घंटे तक लगातार हुई बारिश के चलते जहां खेतों में पानी भर गया वही नगर की सड़कें जलमग्न हो गई । सड़कों के जलमग्न हो जाने से वाहन चालकों का गुजारना मुश्किल रहा।

अरब सागर से उठे ‘ताउते’ तूफान का असर क्षेत्र में भी देखने को मिला है। तूफान के चलते मौसम मौसम में आए परिवर्तन से 24 घंटे तक लगातार बारिश होती रही जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया। बारिश के चलते जहां खेतों में पानी भर गया है वहीं कस्बे की सड़कें जलमग्न होकर रह गई।

नगर के बाईपास मार्ग के किनारों पर बने नाले कूडे से अट जाने के कारण बरसात का पानी सड़क पर फैल गया। जिससे सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया। सड़क पर जलभराव हो जाने से पैदल यात्रियों का ही नहीं बल्कि दुपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया।

सड़क पर जल भराव से वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा ।तूफान के चलते बुधवार की सुबह से शुरु हुई बूंदाबांदी गुरुवार की सुबह 11बजे तक जारी रही। बारिश के लगातार जारी रहने से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था।

बारिश का पानी जहां खेतों में भर गया है वही नगर के बाईपास मार्ग का बुरा हाल है। यूं तो नगर का बाईपास मार्ग मामूली सी बारिश होते ही तालाब का रुप धारण कर लेता है लेकिन 24 घंटे लगातार हुई बारिश से मार्ग की हालत खस्ता हो गई।

सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी भर जाने के कारण वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया। वाहन चालकों को पानी से गुजरने में खासी मशक्कत करनी पड़ी ।बारिश बंद होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img