Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

गन्ना भुगतान न होने पर चीनी मिल अफसरों को बनाया बंधक

  • शामली की तीन चीनी मिलों पर 595 करोड रुपए बकाया

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जनपद की तीन चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2022-23 का 595 करोड रुपए बकाया भुगतान को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने चीनी मिल प्रतिनिधियों को कलेक्ट्रेट सभागार में तालब किया।

उसके बाद उनसे सितंबर माह में एक अरब 20 लाख रुपए किसानों को भुगतान करने का शेड्यूल बनाकर देने के निर्देश दिए। साथ ही, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह बिक 100.20 करोड़ के भुगतान की कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश दिए।

इस पर जब चीनी मिल प्रतिनिधि आना-कानी करने लगे तो उनको कलेक्ट्रेट में नजरबंद कर पुलिस तैनात कर दी गई। जिलाधिकारी तो कलेक्ट्रेट सभागार से चले गए लेकिन चीनी मिल प्रतिनिधि पुलिस सुरक्षा में कलेक्ट्रेट सभागार में बंधक बने हुए हैं।

बता दें, शामली चीनी मिल पर 244.31 करोड़ तथा ऊन चीनी मिल पर 117.05 करोड़ और थानाभवन मिल पर 233.62 करोड़ रूपए बकाया है। इस तरह से की 594.97 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया है। इस तरह से महज 47.97 प्रतिशत ही गन्ना भुगतान हुआ है जबकि सरकार 80 फीसदी से अधिक के गन्ना भुगतान का दावा कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img