Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सुंबुल तौकीर खान का नया अवतार, प्रियंका को लगाती दिखीं फटकार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सलमान खान के जरिए होस्ट किया जाने वाला विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस समय घर पर निमृत कौर का राज है। उन्हें बीते हफ्ते कप्तान बनाया गया था। उस दौरान कैप्टेंसी के चलते टीना दत्ता और निमृत कौर आपस में भिड़ गए थे। दरअसल टीना दत्ता को कैप्टन बनना था हालांकि शिव ठाकरे नें निमृत कौर का नाम लेकर उन्हें कप्तान बना दिया। इस हफ्ते फिर से सत्ता बदलने वाली है। कैप्टन बनने के रेस में सबसे आगे शालीन भनोट, प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान है। इस बीच बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख फैंस का बज हाई हो गया है।

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक बिग बॉस 16 का एक न्यू प्रोमो जारी किया है, जिसमें शालीन भनोट, प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान कैप्टेंसी टास्क परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। क्लिप में आप देख सकते हैं कि सुंबुल तौकीर किस तरह प्रियंका को फटकार लगा रही है। टीवी की इमली का ये बदला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शालीन भनोट और टीना दत्ता इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। जहां कई बार दोनों को एक साथ देखा जाता है। वहीं कई दफा दोनों एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। हालिया एपिसोड में शालीन ने टीना से अपने रिश्ते को लेकर कई सवाल पूछे थे। इस दौरान उन्होंने टीना दत्ता को बताया कि हमारा रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है। इससे पहले भी शालीन कई बार टीना दत्ता के सामने अपनी दिल की बात कह चुके हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img