Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

Ranveer Allahbadia : रणवीर अल्लाहाबा​दिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, कहा-शो को पब्लिश करते वक्त मर्यादाओं का ख्याल रखें

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को खबर मिली है कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ केस में रणवीर अल्लाहाबा​दिया को राहत मिल गई है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनके शो को पब्लिश करने की इजाजत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने हिदायत दी है कि वह शो को पब्लिश करते वक्त मर्यादाओं का ख्याल रखें। आपको बता दे कि रणबीर अल्लाहाबादिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उन्होंने पूरे को देखा है। लेकिन इसमें कोई भी अभद्रता नहीं है लेकिन इसमें विकृति है उन्होंने कहा है कि यहां से एक चीज है अश्लीलता एक चीज है और विकृति दूसरे स्तर पर है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश

बता दें कि, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ‘द रणवीर शो’ पर अगले आदेश तक किसी कंटेट को पब्लिश करने पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का या था। उन्होंने अदालत में अर्जी दी थी कि उन्हें कुछ राहत दी जाए। उन्होंने कहा था कि उनके यहां 280 कर्मचारी काम करते हैं। यह उनकी रोजी रोटी से जुड़ा मामला है।

कुछ वक्त के लिए खामोा रहने दें

एसजी मेहता ने रणवीर इलाहाबादिया के शो प्रसारित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्हें कुछ वक्त के लिए खामोश रहने दें। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को अपने शो में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर ‘द रणवीर शो’ का प्रसारण फिर से शुरू करने की इजाजत दी।

विदेश यात्रा पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को ‘द रणवीर शो’ मामले के बारे में किसी से बात करने से मना किया है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को फिलहाल विदेश यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जांच में शामिल होने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की इजाजत दी जा सकती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img