जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने अदाणी समूह की कंपनियों पर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए इजाजद दे दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
बता दें कि जया ठाकुर की याचिका में बड़ी मात्रा में लोगों का धन अदाणी उपक्रमों में निवेश करने में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की भूमिका की जांच के लिए दिशा-निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।