Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeEducationसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन होगी नीट पीजी प्रवेश परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन होगी नीट पीजी प्रवेश परीक्षा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए नीट पीजी 2023 की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। याचिका दाखिल करने वालों का कहना था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है।

याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अगर नीट पीजी पांच मार्च को आयोजित की जाती है, तो काउंसलिंग 11 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती है, जो कि इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख है।

बता दें कि सर्वोच्च अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा रविवार, पांच मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट पीजी 2023 के एडमिट कार्ड सोमवार, 27 फरवरी, 2023 को जारी किए जाने हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नीट पीजी प्रवेश पत्र nbe.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

NEET PG 2023 इंटर्नशिप की समय-सीमा

नीट पीजी 2023 इंटर्नशिप की समय-सीमा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तीन बार बढ़ाई गई थी। मुख्य अधिसूचना बुलेटिन के अनुसार, इंटर्नशिप कट ऑफ 31 मार्च, 2023 थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया। हालांकि, बाद में परीक्षा को स्थगित करने की मांग और विरोध के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटर्नशिप कट ऑफ की तारीख यानी पूरी करने की समय-सीमा 11 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments